राजनगर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सो की चलती है तूती बोली, डॉक्टर बने रहते है गूँगे-बहरे
राजनगर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र में तब भारी बवाल हो गया जब मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।
दरअसल बीते दिन मुन्ना पटनायक एवं उनका बेटा शुभम पटनायक सड़क हादसे में घ्याल हो गए और उनको राजनगर सीएचसी लाया गया। चुकी मुन्ना पटनायक एक समाज सेवी रहे है जिस वजह से एक्सीडेंट की ख़बार फैलते ही दर्जनों की संख्या में लोग असपताल हालचाल जानने पहुँचने लगे। अस्पताल की लाचार व्यवस्था और मुन्ना पटनायक की इलाज में लापरवाही को देखकर लोग भड़क उठे तभी एका-एक अस्पताल की नर्स जयश्री और पूनम धक्का मुक्के पर उतर आई। देखते ही देखते अस्पताल का परिसर रण छेत्र में तब्दील हो गई। घंटो आरोप प्रयारोप का दौर चलता रहा शोर गुल होती रही लेकिन प्रभरी की कानो में जूँ तक नहीं रेंगी। बवाल की ख़बर सुनकर स्थान्य मुखिया राजो टुडू एवं जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी मौके पर पहुँचे लेकिन उनके साथ भी उक्त नर्सों ने अमानव्य बर्ताव किया। इतनी घटना घाट जाने के बाद भी प्रभारी ना बीच बचाव करने पहुँचे और ना ही मरीज के परिजनों को सांतवन दिया।
वायरल वीडियो में साफ़ देखी जा रही है की उक्त दोनों नर्स घर के कपड़े में है और हाथ उठाकर मरीज के परिजनों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे है। ये पहली दफ़ा नहीं है जब उक्त नर्स सुर्खियों में है। इनके ऊपर कई बार आरोप लगता रहा है लेकिन प्रभारी एवं ज़िले के सिविल सर्जन के चाहिते होने के कारण अबतक करवाई नहीं हुई। बहरहाल मुखिया रजो टुडू ने प्रशासन से शक्त कारवाई एवं 24 घंटे के भीतर उक्त नर्सों की निलंबन की माँग की है। वही जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी ने प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुई कहा की राजनगर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को प्रभारी ने लाचार बना के रख दिया है इनको तुरंत हटाने की माँग की है वही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की क्या मजबूरी रही की प्रभारी डॉ अर्जुन सोरेन के तबादला के बाद पुनः राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किया गया।