राज्य के अन्य जिलों की तरह अब धनबाद जिला में भी संथाल समाज के प्रधानों को राज्य सरकार की ओर से मिलेगी सम्मान राशि
Dhanbad :-झारखण्ड राज्य में संथाल परगना सहित अन्य जिलों में संथाल समाज के प्रधानों को सम्मान राशि दी जाती है उसी प्रकार अब धनबाद में भी आदिवासी समाज के प्रधानों को ये सम्मान राशि मिलेगी।
राशि का भुगतान कराने साथ ही धनबाद जिला के सभी प्रखंडों में जल्द ऐसे सभी प्रधानों की सूची तैयार कर उनको लाभ पहुंचाने को लेकर शुक्रवार दोपहर सोना संथाल समाज के सचिव अनिल कुमार टुडू और झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी प्रखंड के सीओ से मिलकर मानकी मुंडा परिणेत सम्मान योजना के तहत आ रहे सभी लाभुको की सूची तैयार कर सम्मान राशि के भुगतान की बात कही । वही सोना संथाल समाज के सचिव अनिल टुडू ने मीडिया से बातचीत में कहा की अन्य परगना जैसे संथाल और कोल्हान में इस योजना के तहत सम्मान राशि देने का काम किया जा रहा है यहां तक की गिरिडीह जिला में भी दिया जा रहा है लेकिन धनबाद जिला में इस योजना का लाभ वैसे लाभुको को नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संज्ञान में दिया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त ने जिला के सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ को पत्र जारी कर इस योजना के तहत आ रहे वैसे सभी लाभुको की सूची जल्द तैयार करने की बात कही । उसी पत्र के आलोक में सोना संथाल समाज के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंडों में पहुंचकर पदाधिकारियों से गति देने को लेकर मिलने का काम कर रहे है ताकि बाकी जिलों की तरह धनबाद में भी समाज के लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके ।अंचलाधिकारी ने आश्वस्त किया है की इसकी सूची जल्द तैयार कर जिला में भेजकर जल्द ही सम्मान राशि का भुगतान कराने का काम किया जाएगा
बाइट : अनिल कुमार टुडू,सचिव,सोना संथाल समाज