Newsझारखण्डसरायकेला

रामनवमी को लेकर तिरूलडीह थाना क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था का दिया संदेश

 

 

ईचागढ़ : रामनवमी पर्व को लेकर सरायकेला जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कूदा, सिरकाडीह एवं चौड़ा में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि रामनवमी जैसे धार्मिक पर्वों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों या असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है और क्षेत्र में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *