LatestNewsझारखण्डराजनीति

रांची के मोरहाबादी मैदान में 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में अकेले शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

अब तक किसे कौनसी मंत्रालय मिलेगा नहीं हुआ तय शपथ लेने का मामला टला, जयराम महतो को भी मंत्रिमडल में किया जा सकता है शामिल 

 

 

Ranchi—हेमंत सोरेन गुरूवार को राज्य के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। मोराहाबादी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अपराहन 4 बजे उन्हें मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। 

 

 

बता दे की हेमंत सोरेन अकेले ही अपने पद की शपथ लेंगे।हेमंत सोरेन द्वारा राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिपरिषद का विस्तार किया जाएगा। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के विधायकों में मंत्री पद को लेकर चल रही खिचा-तानी की वजह से मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों के शपथ लेने का मामला टला है। हालांकि यह भी बताया गया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भी अपने झामुमो कोटे के मंत्रियों का नाम तय नहीं किया गया है और इंडी गठबंधन में सहयोगी भाकपा माले द्वारा भी अबतक सरकार में शमिल होने या न होने पर फैसला नहीं लिया गया है वही माले द्वारा इसके लिए 29 नवंबर को बैठक आहूत किया गया है.

 

जयराम महतो को भी मिल सकती है मंत्रिपद 

 

इसके अलावा सियासी जगत में जोरदार चर्चा शुरू हो गई है कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) से एकमात्र चुने गये पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो को भी सरकार में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जयराम महतो को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग दिये जाने की पेशकश की गई है। लेकिन जयराम महतो ने भी अबतक मामले में फैसला नहीं लिया है।

 

ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा के लिए कांग्रेस के 16 विधायक निर्वाचित हुए हैं और कांग्रेस को हेमंत कैबिनेट में 4 विधायकों को मंत्री पद मिलने की संभावना है। लिहाजा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने ही खुलासा किया कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के बहुमत साबित करने के बाद किया जायेगा।विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी। इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा. उसके बाद हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *