रांची में वन स्टॉप सेंटरों को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा, एडीजी और सांसद ने दिए सुझाव
वन स्टाॅप सेंटरों की प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, मैनपावर की कमी, और पुलिस के साथ संवादहीनता शामिल हैं। एडीजी सुमन गुप्ता ने माना कि पुलिस और वन स्टाॅप सेंटरों के बीच एक गैप है और इसको पाटने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महुआ माजी ने कहा कि वे संसद में वन स्टाॅप सेंटरों के बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की बाधाओं के विषय में प्रश्न उठाएंगी और इन सेंटरों के लिए तय किए गए तीन हजार करोड़ में से झारखंड के हिस्से को देने की मांग करेंगी।
