राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कुकड़ू में हुई बैठक
ईचागढ़ : मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में कुकड़ू प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में कोटपा अधिनियम (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम) 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में तम्बाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनंत कुमार महतो, आरबीएसके के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बंकीम चंद्र पॉल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रामेश्वर तिर्की, एएनएम बेबी महतो, एमपीडब्ल्यू हिरालाल मंडल समेत कई मुखिया ग्राम प्रधान एवं प्रखंड व अंचल के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
