रेनबो स्मार्ट स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई, विद्यार्थियों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
रेनबो स्मार्ट स्कूल बड़ा कुनाबेड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री साधन ज्योतिषी जी ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम की रितिका महतो ने प्रथम स्थान, पूजा महतो ने द्वितीय स्थान और इशिता महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साधन ज्योतिषी जी ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता संग्रामी और युवाओं के लिए साहसिक पराक्रम का एक जीता जागता उदाहरण हैं। आओ प्राण ले इस पराक्रम दिवस नेताजी के सपनों को करें सरकार न थमे, न रुके आगे बढ़ते रहें भारत को महान बनाते रहे।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुष्मिता आचार्य, पिंकी महतो, सीमा महतो, लक्ष्मी महतो, कृष्ण प्रधान, रमेश महतो, छोटू राय, हसदा नमिता, राजू भगत, शंभू सरदार और सतीश दास उपस्थित थे।