“रिम्स में सेंट्रल लैब के शुरू होने में देरी, अप्रैल तक का समय लग सकता है”
रिम्स में सेंट्रल लैब के शुरू होने में अभी समय लग सकता है, क्योंकि निविदा में एल-वन हुई कंपनी ने प्रबंधन से उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कुछ समय की मांग की है. वहीं, लैब के कुछ उपकरण के निविदा की प्रक्रिया भी अभी पूरी नहीं हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि लैब शुरू होने में अप्रैल तक का समय लग सकता है.
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लैब का निरीक्षण कर शीघ्र इसे शुरू करने का निर्देश दिया था. लैब को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया जायेगा, जिनमें ऑटो एनालाइजर, यूरिन ऑटो इनालाइजर, कॉग्लेशन ऑटो इनालाइजर, हेमेटोलॉजी ऑटोएनालाइजर मशीनें शामिल हैं. लैब में अब फर्नीचर का काम हो रहा है, जो एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है.