Newsझारखण्डसरायकेला

सड़क दुर्घटना में मृत मुन्ना पटनायक के श्रद्धाकर्म में पहुंचे पूर्व सीएम चंपाई, 

 

फोन पर सिविल सर्जन को लगाई फटकार  लापरवाह डॉक्टर व नर्स को तुरंत हटाने का दिया निर्देश

 

संवाद सूत्र

 

बीते 29 मार्च को हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में जान गँवाने वाले मुरुमडीह निवासी मुन्ना पटनायक के श्रद्धाकर्म में पूर्व सीएम व स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन शरीक हुए। इस दौरान चंपाई ने मृतक के पत्नी व बच्चों को ढंढास बंधाया। वहीं राजनगर मुखिया के फोन से दूरभाष पर सिविल सर्जन को फटकार लगाते हुए सड़क दुर्घटना में मृत मुन्ना पटनायक के इलाज में लापरवाही बरतने वाले ड्यूटी में तैनात डॉक्टर, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मृतक के स्वजनों से दुर्व्यवहार व इलाज न करने की धमकी देने वाली नर्सोँ पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अविलम्ब हटाने का निर्देश दिया। पूर्व सीएम चंपाई सोरेन उस दिन अस्पताल में हुए हंगामा वाले वायरल वीडियो देख काफी नाराज दिखे। उन्होंने परिजनों को आश्वास्त कि लापरवाह डॉक्टर व नर्स पर अवश्य कार्रवाई होगी। चंपाई ने इस मुद्दे पर कहा कि सड़क दुर्घटना जैसे गंभीर मामलों में मरीजों को तुरंत चिकित्सीय लाभ मिलना चाहिए। मरीजों को इलाज करने के बजाय उनसे हंगामा करना कहीं से उचित नहीं है। इस दौरान जिप सदस्य मालती देवगम, राजनगर मुखिया राजो टुडू,  नामिता सोरेन, दिलीप राउत, कापरा हांसदा, सामुराम टुडू सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *