सांगाजाटा में विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने किया 100 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
खूंटपानी (पंकज महतो):- प्रखंड अंतर्गत बड़ा चीरु पंचायत के सांगाजाटा गांव में विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया ने 100 केवी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया.मालूम रहे की उक्त गांव में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खरसावां विधायक दशरथ गागराई को दी. वहीं विधायक के प्रयास से बीते शुक्रवार को 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. शनिवार को विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया के द्वारा विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया मुन्नी पाड़ेया ,जयपाल बानरा,पड़पुर बानरा,विजय मुन्डरी, निर्मल बानरा,सिंगराय बानरा,सुमन गोप,विकास बानरा मोटाय बानरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.