संघ ने उपायुक्त से मृतक सहायक अध्यापक सोनू सरदार के आश्रित के लिए अनुकंपा का लाभ और उचित मुआवजा की मांग की।
सरायकेला। झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर मृतक सहायक अध्यापक सोनू सिंह सरदार के आश्रित के लिए अनुकंपा का लाभ और उचित मुआवजा की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश संचालन समिति सदस्य लखन लाल महतो, जिला अध्यक्ष विजय लेंका एवं अमूल्य महतो ने कहा है कि नव प्राथमिक विद्यालय बडडीह के सहायक अध्यापक स्वर्गीय सोनू सिंह सरदार की बीते 13 दिसंबर को अपराधियों द्वारा गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। स्वर्गीय सोनू सिंह सरदार अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। और अपने पीछे अपनी पत्नी एवं तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। इसे देखते हुए मोर्चा द्वारा निवेदन किया गया है कि मामले को स्थापना की बैठक में लाकर मृतक के आश्रित को अनुकंपा का लाभ और उचित मुआवजा दिलवाले का कृपा किया जाए।