संत नंदलाल की एनसीसी कैडेट सार्जेंट श्रुति राय का रिपब्लिक डे कैंप में चयन
Report Siddharth Anand
घाटशिला :घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की छात्रा और एनसीसी कैडेट सार्जेंट श्रुति राय का चयन प्री-रिपब्लिक डे कैंप-4 सह रिपब्लिक डे 2025 लॉन्चिंग कैंप के लिए हुआ है.
वह 17 दिसंबर 2024 को राजेंद्रनगर, पटना के लिए रवाना हुईं. यह कैंप 18 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा. सार्जेंट श्रुति राय ने इस कैंप में चयन से पहले छह अलग-अलग कैंपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया. इस कैंप के बाद वह दिल्ली में आयोजित होने वाले रिपब्लिक डे कैंप 2025 के लिए रवाना होंगी. विद्यालय प्रबंधक सह एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, विद्यालय परिवार, और सभी एनसीसी कैडेट्स ने श्रुति को उनकी यात्रा और शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. सार्जेंट श्रुति राय पूर्वी सिंहभूम जिले से अपनी श्रेणी में इस कैंप के लिए चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी हैं. उनकी इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है.