संविधान निर्माता का अपमान बर्दाश्त नहीं, इस्तीफा दे अमित शाह : सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संविधान का शपथ लेकर गृहमंत्री बने अमित शाह को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। समाजवादी चिंतक व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में भाषण के दौरान अमित शाह ने जिस प्रकार डॉ अंबेडकर के खिलाफ कटाक्ष किया और उन्हें अपमानित करने का काम किया उसे भारत की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरे देश में अमित शाह का विरोध हो रहा है परंतु प्रधानमंत्री मौन है। लोकसभा अध्यक्ष भी डॉ अंबेडकर के खिलाफ कटाक्ष करने वक्त अमित शाह को रोक नहीं सके। माननीय राष्ट्रपति महोदय से अपील है कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संज्ञान लेकर अभिलंब कार्रवाई की जाए अमित शाह को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसे जनता भली भांति जानती है। मुद्दा को भड़काने का प्रयास हो रहा है। अगर अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं करते हैं तो इसकी कीमत भारतीय जनता पार्टी को चुकानी पड़ेगी। अधिवक्ता ने आगे कहा कि डॉअंबेडकर एवं संविधान को को मानने वाले लोग अमित शाह का विरोध करेंगे।