DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

Saraikella Breaking- पाराशिक्षक पर लगा सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीण हुए आक्रोशित विरोध के बाद रुकवाया खेल मैदान खोदवाने का काम

Saraikella:- ज़िला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत तुमुंग पंचायत के नागा तुमुंग गाँव में ग्रामीण और कथित रैयत के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है जमीन खेल का मैदान है जहाँ उनके बच्चे खेल कूद करते है जमीन सरकारी है जिसे पाराशिक्षक शशांक गोप अपना जमीन बताकर खोदवा रहे है और मिट्टी बेच रहे है।

 

जबरन चला रहे है बुलडोजर, ग्रामीण और पाराशिक्षक के बीच हुई झड़प

 

बीते दिन पाराशिक्षक शशांक गोप और उनके सहयोगी जबरन बुलडोजर लेकर आ धमके और मिट्टी खोदवाना शुरू कर दिया। नागा तुमुंग गाँव के ग्रामीण जुट गए और कार्य का विरोध करने लगे इस बीच पारा शिक्षक के सयोगी गली गलोज़ करने लगे जिसके बाद मामला गरमा गया और बात धक्का मुक्की तक पहुँच गई। बाद में बड़े बिज़ुर्गों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

 

ग्रामीणों का कहना है पाराशिक्षक जमीन की मापी करवाए और अपने जमीन पर मिट्टी खोदे, उनके खेल कूद की जमीन को एसे ना लूटे

 

ग्रामीणों का साफ़ कहना है की जमीन की मापी करवाई जाए और उसके बाद ही उसमे कार्य किया जाए। यदि मैदान की जमीन पारा शिक्षक की निकलती है तो हम उन्हें कार्य करने दे देंगे, लेकिन बिना मापी के इस तरह जबरन कार्य करना क्या उचित है। वही पारा शिक्षक का साफ़ कहना है की जमीन हमारी है हम मापी नहीं करवायेंगे, यदि मापी होगी तो पूरा गाँव का मापी करवायेंगे। ये सभी आदिवासी लोग गोचर भूमि में बसे है सबका घर गिरवायेंगे। कार्य समय समाप्त होने से बुलडोजर वहाँ से चली गई और कल एक बड़ी विवाद होने से टल गई। इस मामले पर प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करती है तो निकट भविष्य में बड़ा विवाद हो सकता है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *