BJPLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

हर हाल में लागू करेंगे 1932 खातियाँ, बीजेपी जैसे जुमलाबाज़ पार्टी का झारखंड में इसबार खाता खुलने ना दें- सीएम चंपई सोरेन

Saraikella:- बूथ संवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को सीएम चंपाई सोरेन सरायकेला एवं कांड्रा के बूथ स्तरीय झामुमो कार्यकर्ताओं से संवाद किए और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी जोबा माझी को जीत दिलाने के लिए संकल्प लेने को कहा।

इससे पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का विराट माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सनद कुमार आचार्य, मुख्यमंत्री के बड़े पुत्र सिमल सोरेन, छोटे पुत्र वकील सोरेन, लिपू महंती आदि मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने एकसुर में आगामी लोकसभा चुनाव में “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से हर हाल में केंद्र में बीजेपी सरकार को आने से रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी के 400 पार को चुनौती देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी 65 पार का टार्गेट सेट किया था हमने 25 पर समेट दिया। इस बार झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर “इंडिया” गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी।


उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं से जुमलेबाजों की सरकार को रोकने की अपील की। उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र और मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि गारंटी किस चिड़िया का नाम है। किस बात की गारंटी दे रहे हैं उसका जिक्र क्यों नहीं किया। ये भी जुमला है। ऐसे जुमलेबाजों से बचना होगा तभी देश में लोकतंत्र बहाल होगा। उन्होंने झारखंड सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि चार साल के कार्यकाल में राज्य की जनता का विकास देखकर केंद्र की बीजेपी सरकार बौखला गयी है। मुख्यमंत्री ने सरायकेला जिला को रोल मॉडल बनाने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति हर हाल में लागू होगी।आज हर खेत में पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। गांव- गांव शिक्षा- स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. अंत में उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराने का संकल्प दिलाया। इस दौरान बीजेपी छोड़ जुगल तापे ने झामुमो का दामन थामा जिनका मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।

सरायकेला नगर के बूथ संवाद के बाद सीएम कांड्रा स्थित पदमपुर फुटबॉल मैदान पहुँचे।जाँहा उन्होंने गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के कांड्रा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 13 मई को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा जिसमें भारी से भारी मतों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताएं संगठित होकर कार्य में जुट जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा- स्वास्थ्य के साथ- साथ लोगों लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक विकास को लेकर कार्य कर रही है. आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे. हर पंचायत में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल मुहैया कराई गई है तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इसी प्रकार की पहल की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विकास किया जा सके।उन्होंने कहा कि 1932 खतियान नीति, ओबीसी को 27% आरक्षण सरना धर्म कोड आदि कई ज्वलंत मुद्राएं हैं, जिसमें केंद्र सरकार सीधा तौर पर मुंह फेर लिया है परंतु अधिक दिनों तक यह नहीं चलेगी, यह आम लोगों की लड़ाई है और लड़ाई लगातार जारी रहेगी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *