श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए कार्य और उनके बलिदान को देश सदा याद रखेगा* – गणेश माहली
*उन्होंने कहा कि* डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्य और उनके बलिदान को देश सदा याद रखेगा उनके महान आदर्श,समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहेगी.राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला माहली,राजनगर पूर्वी के पूर्व मंडल अध्यक्ष भीमसेन मंडल,प्रखंड महामंत्री सुभाष महतो,पार्टी के वरिष्ठ नेता झड़ी नायक,काड़ी नायक सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।
