Saraikella-Rajnagar Breaking – रूंगटा के प्रवासी मजदूर को गिट्टी लदे अनियंत्रित हाइवा ने कुचला,मौके पर मौत
Saraikella/Rajnagar
जिला के राजनगर थाना अंतर्गत रुंगटा स्टील प्लांट के चार नंबर गेट के समीप ड्यूटी से लौट रहे प्रवासी मजदूर कमलेश राव को गिट्टी लदे अनियंत्रित हाइवा संख्या JH06N- 5756 ने रौंद दिया जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों के सहयोग से मजदूर को राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है।
यहीं बताते चले की राजनगर- चाईबासा मार्ग और टाटा- कांड्रा-सरायकेला मार्ग इन दिनों खून की प्यासी हो गई है, हर दिन एक ना एक सड़क दुर्घटना घटित हो रही है, ना जाने प्रसाशन की आखें कब खुलेगी और कब तक बेगुनाहों की जान जाती रहेगी। मंजर ये है की राजनगर-हाता मुख्य मार्ग पर लोग शाम ढलते ही निकलने से डर रहे है।