शनिवार से चांडिल अनुमंडल के ग्रामीण चिकित्सको की सेवा रहेगी बंद
ईचागढ़:-(Shvnath Mahato)सराइकेला जिला के कुकडु प्रखंड अंतर्गत महादेव बेड़ा जारगो में आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण चिकित्सक एवम फार्मासिस्ट लोगो ने एक आपातकालीन बैठक किया जिसमें आपसी विचार विमर्श किया गया।सीमांत कुमार महतो ने बताया कि कुछ ग्रामीण चिकित्सक को सरायकेला सिविल सर्जन द्वारा नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया है कि जितने भी ग्रामीण चिकित्सक क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे है सबको क्लीनिक संचालन करने का पंजीकरण करना है।उन्होंने आगे बताया कि क्लीनिक पंजीकरण का शुल्क वहन करने में ग्रामीण चिकित्सक सक्षम नही है।
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे इनलोगो ने ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में सेवा उपलब्ध कराकर अहम भूमिका निभाएं थे परंतु अभी सरकार को क्या हो गया जो अचानक इतना बड़ा फरमान जारी किए है। इस बैठक में निर्णय निया गया कि जब तक सिविल सर्जन ग्रामीण चिकित्सको को सेवा प्रदान करने का आदेश नही देता है तब तक वे अपना सेवा अनिचीत्कालीन समय के लिए बंद रखेंगे।
उनलोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ग्रामीण चिकित्सक के बिना क्षेत्र चिकित्सक विहीन हो जाएगा अब सरकार ही क्षेत्र में डॉक्टरों उपलब्ध कराए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सके।मौके पर रोहिन चंद्र महतो,विष्णु कुमार,सीमांत कुमार महतो,दिलीप चंद्र कुम्हार,युधिष्ठिर महतो,मृत्युंजय मुंडा,धरम सिंह मुंडा, तपन चंद्र कुईरी, सुदीप कुमार महतो, सहित दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।