सौ बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल को चालू करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल में मरीज के लिए बेड की व्यवस्था करने के संबंध में।
मौके पर पार्टी के अनुमंडल सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा की
कि हमारे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बहुत ही दयनीय है। लगभग चार लाख आबादी वाले इस क्षेत्र के आम जनमानस को चिकित्सा हेतु बंगाल तथा दूसरे जिले जमशेदपुर रांची आदि बड़े शहरों में जाना पड़ता है। जो काफी दूर होने के कारण जमशेदपुर , रांची जाते समय रास्ते में ही कई गर्भवती माताओं व रोगियों की रास्ते में ही मौत हो जाती है। इस क्षेत्र के आबादी काफी गरीब होने के कारण पैसों के अभाव के कारण दूसरे शहरों में इलाज करना संभव नहीं हो पता। जिससे रोगियों की असमय मृत्यु हो जाती है। यहां के गरीब जनताओं को इलाज हेतु बाहर जाने के कारण अपनी जमीन को बेचना पड़ रहा है।
इसीलिए हम मांग करते हैं कि अभिलंब 100 बेड वाला अनुमंडलीय अस्पताल को चालू किया जाए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल में मरीज के लिए बेड की व्यवस्था की जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित साथी: आशुदेव महतो, रघुनाथ महतो, भुजंग मछुआ , धीरेन गोड़ , हराधन महतो आदि।
