सभी प्रकार के लम्बित सहिया प्रोत्साहन राशि, कुष्ठ रोगियों को उनके चिकित्सिय अवधि के दौरान मिलने वाली प्रति माह ₹500/- रू0 की राशि का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करें। डॉ0 मृत्युंजय धाउड़िया, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी
जमशेदपुर:-भारत सरकार के सेन्ट्रल रिव्यू मिशन(सी0आर0एम0) टीम के प्रस्तावित दौरा के पहले जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा कुष्ठ कर्मचारियों तथा जिला कुष्ठ परामर्शी के साथ एक आभाषी बैठक आयोजित किया गया।
डॉ0 धाउड़िया ने निर्देश दिया कि सभी तरह के लम्बित सहिया प्रोत्साहन राशि तथा कुष्ठ रोगियों को उनके चिकित्सिय अवधि के दौरान मिलने वाली प्रति माह ₹500/- रू का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंडों से रिकंस्ट्रटिव सर्जरी के उपयुक्त मरीजों की सूची उपलब्ध कराने तथा एम0सी0आर0 चप्पलें, सेल्फ केयर किट,प्रेडनीसोलोन,रिफामपिसिन तथा एम0डी0टी0 दवाओं की शत प्रतिशत उपलब्धता करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सेल्फ केयर कॉरनर तैयार करने का दिशा-निर्देश दिया।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने सभी को निकुष्ठ पोर्टल इन्ट्री तथा सभी कुष्ठ कार्यक्रम से सम्बंधित पंजियों को अपडेट करने का सुझाव दिया।