सीएम हेमंत सोरेन ने नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में अव्वल झारखंड की टीम को किया सम्मानित
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में अव्वल आने वाली झारखंड की टीम को सम्मानित किया। इस टीम ने देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
नई दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पटमदा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम ने गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्प्ले किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम की सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि झारखंड के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और सरकार इस प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।
