Newsझारखण्डसरायकेला

सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, सौंपा ज्ञापन

 

 

सिल्क उद्योग की बेहतरी के लिये कदम उठाने की मांग 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने व शहीद स्मारक को विकसित करने की मांग

 

खरसावां : (पंकज महतो):- खरसावां विधायक दशरथ गागराई शुक्रवार को देर शाम रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान उन्होंने सरायकेला-खरसावां के विभिन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया. विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां, कुचाई समेत कोल्हान क्षेत्र में सिल्क उद्योग की बेहतरी के लिये आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि तसर की खेती को बढ़ावा दे कर किसानों के साथ साथ महिलाओं को स्वरोजगार से जोडा जा सकता है. इसके साथ ही खरसावां के आदमा में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल के शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिये आवंटन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बन जाने से सरायकेला-खरसावां समेत पश्चिमी सिंहभूम जिला के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ पहुंचेगा. विधायक ने खरसावां शहीद स्मारक को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाने के लिये आवश्यक कदम उठाने, नयी योजना लेने तथा शहीदों के सम्मान में निर्मित शहीद स्मारक के पूर्ण रूपेण विकास करने की मांग की.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *