आदित्यपुर में केबुलिंग एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर विद्युत एसइ से मिले पुरेंद्र
Saraikella:- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुर्रेंद्र नारायण सिंह ने आज विद्युत अधीक्षण अभियंता जमशेदपुर सर्किल दीपक कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर आदित्यपुर नगर निगम स्थित वार्ड नंबर- 32 सहित सभी 35 वार्ड में जर्जर बिजली के पोल को को बदलने, आवश्यकता अनुसार नए पोल लगाने, नया एलटी केबुलिंग लगाने तथा ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपाl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने अधीक्षण अभियंता से मांग किया कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सबसे पहले बंता नगर, बाबा आश्रम, कुल्लूपटागा, लंका टोला, रायडीह बस्ती, जयप्रकाश उद्यान, मांझी टोला, सालडीह बस्ती, बेलडीह बस्ती, विद्युत नगर, शर्मा बस्ती, इच्छापुर, आसंगी, शहरबेरा, सापड़ा, आनंदपुर, उत्तमडीह, सतबोहनी इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएl
अधीक्षण अभियंता ने बतलाया कि पूरे सर्किल में लाइन लॉस को कम करने हेतु सर्विस केबुल और सर्विस मीटर को बाहर करने, एलटी लाइन को केबुलिंग कराने, जर्जर हो चुके पोल को बदलने, नया पोल लगाने एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने हेतु एजेंसी यूनिवर्सल एमइपी प्रोजेक्ट्स एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सर्वे का कार्य चल रहा हैl शीघ्र ही एजेंसी के द्वारा विभाग के देखरेख में कार्य प्रारंभ किया जाएगाl
इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता आदित्यपुर अनूप प्रसाद, विद्युत कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर आनंद कौशिक सहित एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद थेl
ज्ञापन सोपने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे देव प्रकाश, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, संतोष कुमार यादव, मनोज कुमार चौरसिया शामिल थेl