महिला मोर्चा संगठन सचिव भवानी महतो ने पूजा एनेट्रेप्रिज़ के प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन, स्क्रैप ट्रांसपोर्टेशन में राहगीरों को हो रही परेशानी से कराया अवगत
इस दौरान प्रबंधन को एक ज्ञापन भी सौपा गया और स्क्रैप को ढक कर ट्रांजिट करने की हिदायत दी गई। जिसपर प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से स्क्रैप तिरपाल से ढक कर ट्रांजिट करने पर सहमति बनी।
बता दी कि आदित्यपुर उद्योगिक छेत्र में कई कंपनियों से स्क्रैप निकलती जिसे बिना ढक कर ट्रांजिट किया जाता है जिस से अक्सर आँख से संबंधित परेशानी होती है साथ ही बाइक पंचर भी होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए पीड़ितों ने JBKSS को अपनी फ़रियाद सुनाई जिसपर तवृत कारवाई करते हुए JBKSS ने उक्त कदम उठाई और समस्या का हल हो पाया।
