Newsझारखण्डसरायकेला

शारदीय नवरात्रि “दुर्गापूजा” को लेकर बुधवार को निमडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

 

 

हर पंडाल में रहेगा सीसीटीवी की व्यवस्था : बीडीओ कुमार एस अभिनव

 

 

कुकड़ू : shivnath Mahato सरायकेला खरसवां के चांडिल अनुमंडल के निमडीह क्षेत्र में होने वाली शारदीय नवरात्रि “दुर्गापूजा” को लेकर शुक्रवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमिटी के साथ शांति समिति की बैठक निमडीह थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण व सुरक्षा के बारे में शांति समिति के सदस्यों और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव व थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के बीच चर्चा हुई।

 

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पंडाल में सीसीटीवी की व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए एवं साथ में अग्निशमन की भी व्यवस्था हर पंडाल पर किया जाने को कहा। सीसीटीवी लगाए जाने से किसी भी प्रकार की अक्रीय घटना करने से पहले आदमी के मन में संकोच पैदा हो जाए और घटना होने से बचा जा सके।

थाना प्रभारी सनतन कुमार तिवारी ने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं सभी से अपील करते हुए कहा की विशेष कर बाइक स्टंट करने वाले वैसे युवक पर विशेष ध्यान रहेगा तथा उनके माता पिता भी इस तरह की कृत्य के लिए बच्चे पर विशेष ध्यान रखें यदि कोई भी युवक इस तरह की बाईक स्टंड के तहत पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत जुर्माना किया जाएगा साथ में उन्होंने यह भी कहा की सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फेलाना की प्रयास न करें यदि किसी भी प्रकार की घटना सोशल मीडिया पर आती है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे,घटना की पुष्टि के बाद ही उसको आगे फॉरवर्ड करें। वहीं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए निदान हेतु आश्वस्त किए।

 

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *