सहायक अध्यापकों ने डीएसई को ज्ञापन सौंप कर वार्षिक चार प्रतिशत मानदेय वृद्धि की मांग की
सरायकेला। आदित्यपुर नगर निगम के सहायक अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र को ज्ञापन सौंप कर वार्षिक 4% मानदेय वृद्धि की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सहायक अध्यापकों ने राज्य परियोजना निदेशक के पत्रांक का हवाला देते हुए बताया कि सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के आलोक में प्रतिवर्ष चार प्रतिशत वृद्धि 1 जनवरी 2023 से किया गया है। जो पंचायत क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को इसका लाभ मिल रहा है। वर्तमान में राज्य परियोजना के पत्रांक के आलोक में नगर निगम क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को भी इसका लाभ एरियर के साथ दिए जाने की मांग उन्होंने की। जिसमें उन्होंने निवेदन किया कि इसके लिए जल्द से जल्द प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार से सेवा संपुष्टि करने का अनुशंसा किया जाए। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे सहायक अध्यापकों में मनोज कुमार महतो, बलराम महतो, बनमाली महतो, मंजू कुमारी, शांति गोप, मधुमिता, शोभा रानी मुखी, सोहागी बेसरा सहित दर्जनों की संख्या में सहायक अध्यापक एवं अध्यापिका शामिल रहे।