शहीद एडीएम विद्यानिकेतन चोगा के सुकदेव महतो को जिला में मिला 10 वां स्थान

ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में स्थित शहीद अजीत धनंजय महतो विद्यानिकेतन चोगा के छात्र सुकदेव महतो ने माध्यमिक परीक्षा 2025 में 468 अंक लाकर विद्यालय टॉपर के साथ सरायकेला जिले में दसवां स्थान प्राप्त किए है। सुकदेव महतो चौका थाना अंतर्गत डूंगरीडीह गाँव के रहने वाला है। उनका पिता भागीरथ महतो एक व्यासायी है तथा माता भवानी महतो गृहणी है। वही छात्र सुकदेव महतो ने बताया कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं तथा माता पिता को देते है साथ ही उन्होंने बताया कि आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहते हैं और इस क्षेत्र के लोगों को सेवा करना चाहते हैं। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्षेत्रपति महतो ने बताया कि इस वर्ष की परिणाम शत प्रतिशत रहा। उन्होंने सभी विधार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

