शहीद निर्मल महतो विद्यामंदिर के छात्रों ने निर्मल महतो के समाधि पर टेका माथा, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने छात्रों को दी आशीर्वाद
इस दौरान ईचागढ़ MLA सबिता महतो भी मजूद रही जिनका बच्चों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ ही माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। श्रीमती महतो ने बच्चों को आशीर्वाद दिया साथ ही पढ़ाई में अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशना करने की बात कही और अपने हाथों से बच्चों को लड्डू भी खिलाई।
शहीद निर्मल महतो स्कूल सिर्फ एक संस्था नहीं आदर्श और विचार का केंद्र है
शहीद निर्मल महतो विद्यामंदिर सिर्फ एक संस्था नहीं है यहाँ बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा चरित्र का निर्माण करते है। माँ-पिता को सम्मान बड़ो का आदर और ईश्वर पर आस्था इस स्कूल का मूल मंत्रा है। यहाँ बताते चले की दसवी के परिणाम में सरायकेला ज़िला टूपर्स की सूची में इस स्कूल के बच्चे हर वर्ष अपना स्थान बनाते है। समाज में शिक्षा की अलक जगाने की सोच से प्रेरित होकर माणिक लाल महतो बहुत की कम शुल्क लेकर इस स्कूल का संचालन कर रहे है।