श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के द्वारा धूमधाम से निकल गई दोल यात्रा,भगवान श्री कृष्ण एवं राधा दोल पालकी पर सवार होकर भक्तों को दिए दर्शन खेले भक्तों संग होली
सरायकेला: श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोल उत्सव का आयोजन पूरेशांतिपूर्ण वातावरण के साथ किया गया। जिसमे भगवान श्री कृष्ण एवं राधा दोल (पालकी) पर सवार होकर भक्तों के दरवाजे पर पहुंचकर होली खेली।सनातनी महा एकता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें श्री आध्यात्मिक उत्थान जगन्नाथ मंडली के संस्थापक ज्योतिलाल साहू एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा भगवान श्री कृष्णा तथा राधा की नगर परिक्रमा कराई गई।
सनातनी धर्म का प्रतीक बना पूर्ण कुंभ इस वर्ष सरायकेला की परंपरागत दोल यात्रा के दौरान झांकी के रूप में प्रमुख आकर्षण रहा। परंपरागत घोड़ा नाच एवं काठी नाच के साथ-साथ महासंगम पूर्ण कुंभ की झांकी भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान सभी भक्त वृंदो ने अपने-अपने द्वार पर गोबर लिप कर अल्पना एवं रंगोली से सजाते हुए दीप यज्ञ के साथ भगवान श्री कृष्ण और माता राधा रानी का स्वागत की। दोल यात्रा का शुभारंभ सरायकेला के कंसारी टोला स्थित प्राचीन मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर से हुई। जहां गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण और माता राधा रानी को सरायकेला राजमहल स्थित मंदिर से मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर लाया जाता है। और वहां से माखन मलाई का भोग सेवन कराने के पश्चात दोल यात्रा का शुभारंभ करते हुए नृत्य संगीत के साथ हर्षोल्लास से नगर भ्रमण कराया गया।