JamshedpurLatestNewsझारखण्ड

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में माइंड मैपिंग पर कार्यशाला का आयोजन

आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज दिनांक 03/05/2025 को “माइंड मैपिंग ए पॉवरफुल टूल टू ट्रांसफॉर्म टीचिंग एंड लर्निंग” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के द्वारा हुआ।

 

कार्यशाला में श्रीमती प्रीति सिंहा, प्राचार्या, गुलमोहर हाई स्कूल, टेल्को रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माइंड मैपिंग की उपयोगिता बताई और कहा कि इसके माध्यम से शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया आसान हो जाती है। यह विद्यार्थियों के लिए अत्यंत रुचिकर भी सिद्ध हुई है।

श्रीमती सिंहा ने कार्यशाला में माइंड मैपिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है और उनमें अंतरसूझ का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी लंबे बड़े वाक्य का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, बल्कि छोटे-छोटे शब्दों को कीवर्ड के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए।

 

कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को पजल के रूप में काम करने को दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने भी कार्यशाला के माध्यम से उत्साहपूर्वक माइंड मैपिंग की अवधारणा को सीखा।

 

प्राचार्या डॉ. भाव्या भूषण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला से निश्चित रूप से आपको लाभ होगा और भविष्य में आपको एक प्रभावी शिक्षक बनने में भी मदद मिलेगी।

 

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच संचालन श्रीमती रेखा कुमारी गोप ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक श्रीमती लीना मोहंता ने किया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *