शर्मनाक, खुलेआम इतना हिम्मत… सरकार और पुलिस की आंखें बंद क्यों है ?
रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बदमाशों के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. जिससे स्कूल में दहशत का माहौल है.
बीते दिनों से लगातार रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर लड़कियों के साथ छेड़खानी और उनके अंग छूने तक का प्रयास किया जा रहा है…
सच्चाई यह है कि मईयां सम्मान की बात करने हेमंत सरकार वास्तव में राज्य की राजधानी में बच्चियों को इन भेड़ियों से बचाने में असमर्थ है.
बहन-बेटियों की सुरक्षा पर सरकार और पुलिस की आंखें बंद क्यों है ?
त्वरित कार्रवाई करते हुए इंसान के भेष में इस भेड़िए को गिरफ्तार करे और ऐसी सख्त सजा दिलाए, जो दूसरों के लिए मिसाल बन सके, यह कोई साधारण घटना नहीं है..