शर्मनाक : कुड़मी/महतो से नफरत करने वाले सुधीर किस्कू को झामुमो ने बनाया ईचागढ़ विधानसभा में स्टार प्रचारक
कुड़मी/महतो समुदाय के प्रति नफरत करने वाले झामुमो नेता सुधीर किस्कू को पार्टी ने अपना स्टार प्रचारक घोषित किया है। बताया जा रहा है कि कुड़मी/महतो बहुल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो द्वारा वर्तमान विधायक सबिता महतो को पुनः अपना उम्मीदवार घोषित करेगी, हालांकि अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। ईचागढ़ विधानसभा समेत आसपास के क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए झामुमो ने कुड़मी/महतो समाज के प्रति हमेशा जहर उगलने वाले झामुमो के सुधीर किस्कू को अपना स्टार प्रचारक घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केद्रीय समिति के निर्देशानुसार 12वें अधिवेशन के उपरांत पार्टी के केद्रीय समिति सदस्यों का विस्तार किया गया। केंद्रीय समिति ने चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा गांव निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा अपना केद्रीय सदस्य मनोनीत किया गया है, साथ ही उन्हें झामुमो का स्टार प्रचारक घोषित किया गया है।
कुड़मी/महतो समाज के खिलाफ हमेशा आग उगलने वाले सुधीर किस्कू को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य बनाए जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित किए जाने की खबर को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुड़मी/महतो समाज में नाराजगी देखने को मिल रही हैं। वहीं, दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा के ईचागढ़ विधायक सबिता महतो समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। इस राजनीतिक घटनाक्रम को दुर्भाग्य कहें या कुड़मी/महतो विरोधी प्लान का हिस्सा कहें? जिस व्यक्ति ने हमेशा कुड़मी/महतो समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, गाली गलौज किया, अभद्र भाषा का उपयोग किया है उसे झामुमो ने अपने केंद्रीय कमिटी में न केवल स्थान देने का काम किया है, बल्कि कुड़मी/महतो बहुल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टार प्रचारक घोषित किया है।
कुड़मी/महतो विरोधी सुधीर किस्कू को झामुमो केंद्रीय सदस्य तथा स्टार प्रचारक घोषित किए जाने के बाद ही झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सुधीर किस्कू का भव्य स्वागत किया तथा बधाई दी। आश्चर्यजनक बात है कि कुड़मी/महतो समुदाय से संबंध रखने वाली ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने भी सुधीर किस्कू को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि सरायकेला – खरसावां जिला से सुधीर किस्कू के साथ ही कांड्रा के सुधीर महतो, विरेन्द्र प्रधान, रूद्र प्रताप महतो, दशमत मार्डी, गुरूचरण मुखी आदि को झामुमो केन्द्र समिति सदस्य मनोनीत किया गया है। इस बात की पुष्टि झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी सुदामा हेम्ब्रम ने की है।