“सिल्ली में चोरी की बाढ़: देवेंद्र नाथ महतो ने एसपी से की शिकायत, एसआईटी गठन का आश्वासन”
जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर सिल्ली, सोनाहातु, राहे क्षेत्र में निरंतर चोरी मामले पर त्वरित कार्रवाई का मांग किया है।
उन्होंने बताया कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक महीने में दो दर्जन से अधिक चोरी के मामले सामने आए हैं, जिनमें सोना, चांदी, आभूषण, ज्वैलर्स और नगदी रुपए की चोरी हुई है।
ग्रामीण एसपी ने देवेंद्र नाथ महतो की मांग पर सकारात्मक पहल करते हुए आश्वासन दिया है कि एक एसआईटी गठन कर एक सप्ताह के अंदर सभी चोर को गिरफ्तार कर रिकवरी कराई जाएगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति बहाल की जाएगी।