Singhbhum MP laid Foundation stone for six PCC road-आखरी समय में मिला फंड, तेजी से योजनाओं को उतारेंगे धरातल पर : गीता कोड़ा
Saraikella:- सांसद फंड से ज़िला के राजनगर प्रखंड में सात पीसीसी पथ का निर्माण होगा जिसकी आधारशिला सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने शुक्रवार को रखी।
बता दें कि प्रखंड के विभिन्न गावों में सांसद फंड से 7 पीसीसी पथ की निर्माण होनी है, जिसमे से सांसद ने प्रखंड के छह स्थानों पर पथ की आधारशीला रखी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद गीता कोड़ा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद श्रीमती कोड़ा द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी गई। मौक़े पर उन्होंने सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को मानक के अनुषार मज़बूत सड़क निर्माण करने का निर्देश दी।
मौक़े पर मोजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना काल से सांसदों के फंड पर सरकार ने रोक लगा दी थी, जिससे कई विकास कार्य बाधित हुए, समय पर काम नहीं हो सका। अब आखिरी समय में सांसद फंड मिला है। इसका लाभ जनता को भरपूर मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हर गावों में जनता की मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारे।
आगे उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और सीएम चंपाई सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने राज्य की गरीब कल्याण के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं। जिससे राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। गठबंधन की सरकार मज़बूती से खड़ी होकर हर समस्या का सामना करने के लिए तयार है। जनता सब जानती है किसी के बहकावे में नहीं आयेगी। आगामी चुनाव के परिणाम भी हमारे पक्ष में ही होंगे।
इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, डोमन महतो, प्रकाश महतो, पप्पू राय, वार्ड सदस्य मधु राय, विनोद टुडू, जितेन महतो, मनोज महतो, राजाराम सरदार, श्यामपद त्रिपाठी, बासुदेव प्रधान, विरसिंह महतो, रकेश महतो, रुद्रप्रताप महतो, जमीनी महाकुड़, पिंटू दास, राकेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
सांसद ने इन सड़कों की रखी आधारशीला
राजनगर में सांसद गीता कोड़ा ने सात में से छह सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित हेंसल बजरंगबली मंदिर से रविकांत गोप के घर तक पीसीसी पथ, बनकाटी के टोला पखनाडीह में प्रेमचंद महतो के घर से काडू महतो के घर तक पीसीसी पथ, सोलगाड़िया में दामू टुडू के घर तक पीसीसी पथ, बलियासाई हो टोला में नन्दलाल बानरा के घर से विशु हेम्ब्रम के तालाब तक पीसीसी पथ, चंगुआ में मृत्युंजय महतो के घर से डोमन महतो के घर तक पीसीसी पथ तथा टीपनटांड में रवि महतो के घर से नाला तक पीसीसी पथ निर्माण शामिल हैं। सभी सड़क दो-दो सौ फीट की हैं।