समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह ने किया कुकड़ू बीडीओ से मुलकात
कुकड़ू : मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड के बाबूडीह राज परिवार के सदस्य सह ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह ने ने कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ राजश्री ललिता बाखला से शिष्टाचार भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह ने कुकड़ू प्रखंड के राजश्री ललिता बाखला को शॉल देकर सम्मानित किया। बीडीओ से बातचीत के क्रम में समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह ने बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ख़राब पड़े चापाकलों को जल्द दुरुस्त कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ख़राब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करा देने से लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत नहीं होंगी। इस दौरान इन्होने और कई सामाजिक मुद्दों पर भी बीडीओ से चर्चा किया। मौक़े पर अश्वनी सिंहदेव, पिंटू आदि उपस्थित थे।
