सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने उपायुक्त को दी बधाई
सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी। एसोसिएशन ने उपायुक्त को प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्राप्त पुरस्कार की रंगीन चित्र फ़्रेम और छऊ मुखौटा भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उपायुक्त का बयान
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि छऊ कला और कलाकारों के प्रति प्रशासन गंभीर है और इसके विकास हेतु सम्बन्धित विभाग को पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 30 अप्रैल को जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर छऊ महोत्सव के दौरान मौसम अनुकूल न रहने के कारण सम्मान से छुटे छऊ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
एसोसिएशन के प्रतिनिधि
एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष भोला महांती, सचिव सुदीप कबी, एस एन ए एवाडी गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु मनोरंजन साहू, असित पटनायक, अमलेश सिन्हा, पंकज साहू, अभिनाश कबी सहित कई कलाकार उपस्थित थे।
छऊ कला के विकास के लिए प्रयास
उपायुक्त के बयान से स्पष्ट होता है कि प्रशासन छऊ कला और कलाकारों के विकास के लिए प्रयासरत है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की बधाई और उपायुक्त के बयान से छऊ कला के प्रति प्रशासन की गंभीरता और समर्थन का पता चलता है।