Newsझारखण्डसरायकेला

सरायकेला जिले के जामबनी में बिजली व्यवस्था बदहाल, ट्रांसफार्मर फेल और तालाब में झूलते नंगे तार बने खतरा

सरायकेला:- सरायकेला जिले के जामबनी गांव में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। गांव के दो हिस्सों — केंदू टोला और मध्य टोला — में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

 

केंदू टोला में ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी

ग्रामीणों के अनुसार, केंदू टोला में स्थापित ट्रांसफार्मर का डिश पूरी तरह टूट चुका है, जिसके कारण बिजली केवल एक ही फेज में आ रही है। इससे न केवल घरेलू उपकरण बंद पड़े हैं, बल्कि गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

 

तालाब में जानलेवा खतरा बन चुका है बिजली तार

वहीं दूसरी ओर, गांव के बीचोंबीच स्थित तालाब पर नंगा बिजली तार झूल रहा है, जो एक खंभे से दूसरे खंभे तक जाता है। आंधी-तूफान की स्थिति में यह तार बार-बार तालाब में गिर जाता है। इससे करंट लगने की आशंका हमेशा बनी रहती है। हर बार बिजली आपूर्ति बंद कर तार को खींचकर ऊपर किया जाता है, मगर यह केवल अस्थायी उपाय है।

 

ग्रामीणों की मांग और चेतावनी

गांववासियों ने बिजली विभाग को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। उनकी मांग है कि:

 

केंदू टोला के ट्रांसफार्मर की शीघ्र मरम्मत की जाए।

 

तालाब पर से गुजरने वाले तार को हटाकर किनारे से सुरक्षित दिशा में शिफ्ट किया जाए।

 

मजबूत खंभे और इंसुलेटेड तार लगाए जाएं, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *