सरायकेला के टाउन हाल में दो दिवसीय 11वीं नेशनल हो युथ मीट(दोकोल) का हुआ उद्घाटन
सरायकेलाः पूरे भारत वर्ष के हो समुदाय के वरिष्ठ एवं युवाओं के संयुत्त तत्वाधान में सरायकेला के टाउन हाल में दो दिवसीय 11वीं नेशनल हो युथ मीट(दोकोल) का आज मुख्य दिउरी श्री सूरज बानरा सहायक दिउरी लुतु पुर्ती और विजय तियु द्धारा देशाउली में पूजा पाट और मांदर ढोल की थाप के साथ उदघाटन किया किया ।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक आदान–प्रदान, कौशल विकास और सामुदायिक निर्माण के लिए एक उल्लेखनीय मंच है। यह कार्यक्रम हो समुदाय के युवाओं की समृद्ध विविधता को एक साथ लाता है, एक ऐसा स्थान बनाता है जहां व्यक्ति नए कनेक्शन और दोस्ती बनाते हुए अपनी अनूठी विरासत का जश्न मना सकते हैं। आज के कार्यक्रम में उड़ीसा,दिल्ली,प.बंगाल,असम,छत्तीसगड़,झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के युवाओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। आज के विषय विशेषक्षों के रूप में हो साहित्यकार श्री डोबरो बुड़ीउली,श्री पाण्डु गागराई,श्री अनमोल पिंगुवा,श्री संजीव बुड़ीउली,डा.बबलु सुंडी,श्रीमती बाहलेन चाम्पिया और एन एन एच आई एम गर्वनिंग बोडी के श्री पंकज बांकिरा,रबिंद्र गिलुवा,ललिता सामड, श्री संजय बोयपाई,श्री बलबद्र बिरूवा ,साधु हो के अलावा श्री बबलु सोय,विष्णु सोय,श्री मनोज सोय,सालेन सोय,सुरज सोय,राहुल र्ती,बिरसिंह सिजुई,सुशिल सवैयाँ,अरबिंद सोय आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।