सरायकेला-खरसावां जिले में नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन
सरायकेला-खरसावां जिले के सारइकेल्ला प्रखंड के नुआगांव पंचायत और गम्हरिया प्रखंड के तिमनिया गांव में 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पीएलवी मुकेश कुमार, संजीव कुमार महतो, राधेश्याम महतो, जुसना महतो, तारामनी बंदिया, सुभद्रा महतो और ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था।