BJPNewsझारखण्डसरायकेला

सरायकेला खरसावां के भाजपाईयों का प्रदेश कार्यालय पर धरना 

 

सरायकेला : सरायकेला खरसावां ज़िला भाजपा कमेटी में स्थान नहीं मिलने से नाराज़ भाजपाइयों का ग़ुस्सा रविवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों विभिन्न गाड़ियों में बैठक रांची प्रदेश कार्यालय पर धरना देने के लिए रांची पहुंचे। इस बीच रविवार को मान मनौव्वल भी हुआ। परंतु नाराज भाजपाइयों का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ। रविवार को विजयादशमी जुलूस को छोड़ सैकड़ों भाजपाई सरायकेला खरसावां जिला से रविवार को प्रातः रांची के लिए कूच किये। सभी भाजपा एवं शीर्ष नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे। परंतु जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के विरुद्ध भी हल्ला बोल रहे थे। जानकारों की मानें तो चुनाव सर पर है ऐसे में जिलाध्यक्ष के प्रति नाराजगी और प्रदेश कार्यालय पर धरना पार्टी के सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

जानिए क्या है नाराजगी का कारण ।

भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप है कि जिला कमेटी में वरिष्ठ एवं कर्मठ लोगों को दर किनार कर गलत आचरण वालें लोगों को जिला कमेटी में शीर्ष पद दिया गया। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। लोग तरह – तरह की चर्चाएं करते हैं।

प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष तक को दी गई सूचना।

नाराज़ भाजपाईयों ने उपरोक्त मामले में हस्तक्षेप करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं में जेपी नड्डा, बीएल संतोष , कर्मवीर सिंह, बाबूलाल मरांडी आदि को दो बार ज्ञापन सौंपा। पहला ज्ञापन 9 सितंबर को तथा दूसरा ज्ञापन 29 सितंबर को।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *