DC saraikelaLatestNewsझारखण्डसरायकेला

सरायकेला खरसावां में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान के लिए ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित

सरायकेला खरसावां जिले में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान के लिए ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। झारखंड पंचायती राज विभाग, CSC e-Governance India Ltd और DigiGram के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत VLEs को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक,GPDP, TMP और GeM पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।

 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला स्मिता सिंह ,जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड समन्वयक गणेश महतो और डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा एवं प्रखंड प्रबंधक विष्णुपदो महतो,और चंद्रमोहन मुर्मू मस्टर प्रशिक्षक आदि ने भाग लिया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *