सरायकेला-खरसावां में उपायुक्त की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
सरायकेला-खरसावां में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुचाई, चांडील और नीमडीह प्रखंड में बिरहोर समुदाय वाले गांवों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष शिविर आयोजित कर छूटे हुए लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच और आवास योजना से वंचित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय वाले गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट और नल-जल योजना की व्यवस्था की जाए।