सरायकेला में अवैध खनन पर लगाम: उपायुक्त ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सरायकेला में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, और जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान, उपायुक्त ने अवैध खनन और परिचालन के विरुद्ध कार्य योजना निर्धारित करने के लिए पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने अवैध खनन और परिचालन में संलिप्त लोगों पर नियमसम्मत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण की नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन, परिवहन, और भंडारण नहीं होना चाहिए।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक अवैध खनन और परिचालन के विरुद्ध 155 वाहनों से 8,30,600 सीएफटी बालू, 10 टन आयरन, और 11,538.10 सीएफटी पत्थर जप्त किया गया है। साथ ही, 124 वाहनों से 25.38 लाख रुपये दंड के रूप में वसूली की गई है।