“सरायकेला में चोरी की घटना का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार”
सरायकेला पुलिस ने कमलपुर गांव में एक बंद घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मो सकिरुद्दीन उर्फ सकीर, बबलू अंसारी उर्फ माला और मो. मोरतजा उर्फ लालटू शामिल हैं।

पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है, जिसमें पैनासोनिक कंपनी का वाशिंग मशीन, सूर्या कंपनी का कूलर, डेल कंपनी का मोनिटर, माइक्रोटेक कंपनी का सीपीयू और ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड शामिल है।
गिरफ्तारी में सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।