DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

सरायकेला में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी का विदाई समारोह आयोजित

सरायकेला स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यालय में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (DCPO) नरेंद्र सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य सैयद आयाज हैदर, चाइल्ड हेल्प लाइन की कोऑर्डिनेटर कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय और चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य मौजूद थे।

 

विदाई समारोह में सम्मान

 

विदाई समारोह में नरेंद्र सिंह को माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैयद आयाज हैदर ने कहा कि नरेंद्र सिंह सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं।

स्थानांतरण और नए पदाधिकारी

 

नरेंद्र सिंह का स्थानांतरण कोडरमा हो गया है। उनके स्थान पर संतोष ठाकुर सरायकेला के नए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी होंगे।

 

विदाई समारोह में उपस्थित

 

विदाई समारोह में चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य समीर कुमार महतो, कंचन कुमार, विश्वजीत मोदक, कांग्रेस उरांव, संजय महतो और विश्वजीत सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कुमारी मंगली मार्डी ने भी नरेंद्र सिंह को विदाई दी।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *