EntertainmentLatestNewsझारखण्डधर्मराजनीतिसरायकेला

सरायकेला नगर पंचायत के पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा आयोजित झूमर संगीत संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए झा मु मो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के

कभी दादा चंपई सोरेन होते थे मुख्य अतिथि, इस वर्ष मुझे बुलकर नगर वासियों ने जताया झा मु मो पर आस्था- कृष्णा बास्के

 

 

सरायकेला- आज सरायकेला नगर पंचायत के पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला की ओर से संध्या झूमर संगीत एवम नृत का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झा मु मो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने माँ शक्ति के सामने माथा टेका और छेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। 

 

अपनी संस्कृति और विरसत को हर हाल में जीवित रखें, बाहरी संस्कृति हावी हुई तो अस्तित्व खत्म होना तया है- कृष्णा बास्के 

इस दौरान श्री बास्के ने भीड़ को संबोधित करते हुए आदिवासी-मूलवशियों की संस्कृति नृत कला को जीवित रखने का अपील किया। उन्होंने कहा देवी दुर्गा शक्ति की स्वरूप है उनके आगमन से छेत्र में ऊर्जा का संचार होता है। हम सभी अपने व्यस्त जीवन से कुछ पल निकालकर अपनी परिवार जनों के साथ नाच गान करते है जो हमारे जीवन में नया उमंग भर देता है। पूजा अर्चना करने से मन को शांति प्राप्त होती है। उन्होंने आगे कहा की इस कार्यक्रम में हमेशा से मुख्य अतिथि के रूप में चंपई सोरेन जी शामिल होते थे लेकिन उनके पार्टी छोड़ जाने से नगर कमिटी का झा मु मो पर आस्था कम नहीं हुई। लोग शिबू सोरेन को गुरु मानते है और युवा सम्राट हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित है। 2024 में ग़द्दारी करने वाले को जनता सबक ज़रूर सिखाएगी। 

 

मौक़े पर कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष – सिद्धारा नारायण सिंहदेव, सचिव – श्री भोला मोहंती , कोषाध्यक्ष – सुमन सामंत, सम्मानित अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य – श्री रामदास टुडू, झामुमो जिला सदस्य – श्री राजेश भगत , पांड्रा पंचायत के मुखिया – श्री बीरेंद्र केराई, सरायकेला नगर सचिव – तपन कामिल और नगर के प्रखंड के सक्रिय सदस्य उपस्तिथ रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *