सरायकेला पुलिस का बड़ा खुलासा: भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंटों ने ही रची थी फर्जी लूटकांड की साजिश
सरायकेला में पुलिस ने एक बड़े फर्जी लूटकांड का खुलासा किया है। राजनगर थाना पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हो रहे फर्जी लूटकांड के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट बताए जाते हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त, अरुण पुराण और विवेकानंद पातर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं, जिनमें बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण के फॉर्म, जला हुआ टैब, चाकू, दो मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, दो टैब और 7600 नगद शामिल हैं।
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह मामला पिछले साल सितंबर महीने से चल रहा था, जब राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट कांड की घटना हो रही थी। शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया, जिसने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है।
एसपी ने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही किराए पर अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करता था। उन्होंने बताया कि किराए के अपराधियों को दस-दस हजार रुपए दिए जाते थे और बाकी के पैसे आपस में बांट लिए जाते थे।