DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

सरायकेला शहीद दिवस: 1 जनवरी को नो एंट्री लागू

सरायकेला, 31 दिसंबर: सरायकेला शहीद दिवस के अवसर पर 1 जनवरी को खरसावां के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले में नो एंट्री लागू किया है।

 

यह प्रतिबंध प्रातः 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक लागू रहेगा और नो एंट्री जोन में सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।विभाग द्वारा जारी नो एंट्री के तहत सरायकेला बिरसा मुंडा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक, आमदा राजखरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से प्लस टू हाई स्कूल खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक एवं रड़गांव से कोरसे मुंडा चौक तक प्रातः 5 बजे से रात्रि के 10 बजे तक नो एंट्री लागू किया गया है.

 

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है और इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सरायकेला, एसडीपीओ सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक, उप समाहर्ता एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों को भी भेजा गया है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *