सरायकेला विधानसभा में झामुमो पहले से ज्यादा मजबूत होगी : कृष्णा बास्के
राजनगर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने के बाद भी सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झामुमो काफी मजबूत है। झामुमो के तमाम युवा एवं पुराने कार्यकर्त्ता झामुमो के साथ हैं और पहले से झामुमो यहाँ ज्यादा मजबूत होगी। ये बातें झामुमो के युवा नेता कृष्णा बास्के ने कही। कृष्णा बास्के सोमवार को राजनगर दौरे पर थे। उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ़ लालू हांसदा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुबोल महतो, सुनाराम मुर्मू, पूर्व मुखिया सुधीर हांसदा, श्यामलाल टुडू सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्त्ता व समर्थक मौजूद रहे। दौरे के क्रम में राजनगर के स्व. सहदेव महतो, वीर सिदो कान्हू, स्व. रामदू हांसदा एवं गोविंदपुर में वीर डीबा किशुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।
इसके बाद डॉ. बी मंडल के स्वजनों से मुलाक़ात की और मामले पर उच्च स्तरीय जाँच का भरोसा दिया। दौरे के क्रम में कृष्णा बास्के ने कहा कि चंपाई सोरेन ने सरायकेला व पूरे कोल्हान में सालों से झामुमो के गढ़ को मजबूत बनाए रखा। लेकिन हमसब अपने घर झामुमो को नहीं छोड़ेंगे। झामुमो के कट्टर समर्थक व युवा झामुमो के साथ मजबूती से खड़े हैं। गुरुजी शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के हाथ को मजबूत करेंगे। वहीं प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा ने कहा कि हर गांव में झामुमो के समर्थक हैं। गांव-गांव घूमेंगे। जनता को अवगत कराएंगे। चंपाई सोरेन के जगह अब हमको नए विकल्प तलाशने होंगे। झामुमो आदिवासी मुलवासियों का अस्तित्व की रक्षा करने वाली पार्टी है।