सरहुल पर्व पर सीएम हेमंत सोरेन ने की पूजा, सिरमटोली रैंप को लेकर आदिवासी समाज के लोगों का विरोध प्रदर्शन
सरहुल पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिरमटोली सरना स्थल पर पूजा की और राज्य के खुशहाली की कामना की। वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पारंपरिक परिधान में पहुंचे थे। हालांकि, उनका यह दौरा ज्यादा देर तक नहीं चल पाया, क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने सिरमटोली रैंप को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध करने वाले आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि यह रैंप उनकी आस्था पर चोट है। डोरंडा से सिरमटोली तक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसका रैंप पुल से नीचे उतर रहा है, वहीं सरना स्थल का मुख्य द्वार है। सरहुल के दिन आदिवासी समुदाय के लोग जुलूस की शक्ल में इस सरना स्थल पर पहुंचते हैं। ऐसे में कई आदिवासी संगठन नाराज हैं क्योंकि फ्लाईओवर का रैंप मुख्य द्वार के सामने उतर गया है, जिससे सड़क काफी संकरी हो गई है और सरहुल जुलूस के दौरान परेशानी होगी।
इस बीच, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी हैं ¹। राज्यपाल ने कहा है कि प्रकृति उपासना का यह पर्व हमें पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देता है ।